मोतिहारी, जून 2 -- रामगढ़वा : एक संवाददाता प्रखंड के 16 पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रहने के बावजूद मात्र 5 पंचायत के लोगों को इस सेंटर से लाभ मिलता है। बाकी 11 पंचायत के लोगों को इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लाभ नहीं मिलता है। जिससे उस क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने के लिए रामगढ़वा पीएचसी में आना पड़ता है। जानकारी की मुताबिक सिंगासनी के पिपरपाती , पखनाहिया , बैरिया , रघुनाथपुर और धनहर डिहुली पंचायत के लोगों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लाभ मिलता है। इन पांचों सेंटर पर सभी बीमारी का इलाज के साथ साथ दवा भी दिया जाता है। वहीं अधकपरिया , जैतापुर , सकरार , बेला , मुरला आदि पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रहते हुए भी इन क्षेत्रों के लोगो को इलाज कराना होता है तो 7 से 8 किलोमीटर चल कर रामगढ़वा पीएचसी में आना पड़ता है। इस संबंध में प्रभ...