कानपुर, अक्टूबर 29 -- कानपुर। पांच नवंबर तक आवेदन न करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। लगातार छात्रवृत्ति को लेकर कॉलेज लापरवाही बरत रहे है। सिर्फ 12 हजार छात्रों की अभी तक छात्रवृत्ति भेजी जा सकी है। दस्तावेज और जानकारी अपूर्ण होने पर 67 आवेदनों को निरस्त किया जा चुका है। पांच हजार आवेदन फॉरवर्ड करने से बचे हुए हैं। उनका सत्यापन अभी तक कॉलेज के स्तर से नहीं हो सका है। छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए पांच नवंबर की तारीख तय की गई है। इसके बावजूद ज्यादातर कॉलेजों ने अभी तक छात्रों के आवेदन फॉरवर्ड तक नहीं किए हैं। इससे उनकी छात्रवृत्ति पर खतरा मंडरा रहा है। सामान्य वर्ग में 11 से 12 की छात्रवृत्ति 3315 की भरी गई फारवर्ड सिर्फ 2146 की हुई है। 9 और 10 में भरी गई 2932 और फॉरवर्ड सिर्फ 1930 की हुई है। इसी तरह से अनुस...