केपटाउन, जुलाई 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुरू किए गए निर्वासन कार्यक्रम की फिर से शुरुआत हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बैन हटाने के बाद यह कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ है। इसके तहत 5 देशों के पांच नागरिकों को अफ्रीकी देश एस्वातिनी भेजा गया है। अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में लोगों को उन देशों में भेजने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया था, जहां से उनका कोई संबंध नहीं है। इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने आठ लोगों को एक अन्य अफ्रीकी देश दक्षिण सूडान निर्वासित कर दिया था। गृह सुरक्षा विभाग की सहायक मंत्री ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने मंगलवार देर रात 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि वियतनाम, जमैका, क्यूबा, यमन और लाओस के पांच नागरिकों को एक विमान से एस्वातिनी रवाना किया गया। ...