कानपुर, नवम्बर 26 -- ग्रीनपार्क स्टेडियम में पांच से सात दिसंबर के बीच ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी की ओर से होने वाली इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर, कैडेट, सीनियर और फ्रेशर वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कमेटी के अनुसार विभिन्न वर्गों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को जयपुर में होने वाले फेडरेशन कप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। चैम्पियनशिप के आयोजन सचिव रोमी सिंह होंगे। इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए कमेटी के सचिव सतीश कुमार से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...