नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच से 11 दिसंबर तक होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि सत्र के दौरान पांच कार्यदिवस होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में मंत्रिमंडल ने 'क्लेरियस मांगुर' को राजकीय मछली घोषित करने सहित 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि इसे राजकीय मछली घोषित करने के बाद इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर बात करते हुए दादेल ने बताया कि सरकार ने प्रत्येक जिले में एक 'मुख्यमंत्री उत्कृष्टता विद्यालय' में एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) प्रयोगशालाएं स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। इनमें से प्रत्येक प्रयोगशाला पर 20 लाख रुपये की लागत आएगी। क...