मैनपुरी, अक्टूबर 9 -- एडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्याम लता आनंद ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के निर्देश जारी किए हैं। संशोधित अधिसूचना के अनुसार 13 अक्तूबर तक निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा की जाएगी। एडीएम ने कहा कि 14 अक्तूबर से 24 नवंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी। 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाता सूची के कंप्यूटरीकरण के उपरांत क्रमांकन, मैपिंग और फोटो प्रतियां कराई जाएंगी। पांच दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, जबकि 6 से 12 दिसंबर तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 13 से 19 दिसंबर तक उनका निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद 20 से ...