नई दिल्ली, मई 4 -- Penny stock: शेयर बाजार में कई ऐसे पेनी स्टॉक हैं, जिनका रिटर्न बेहद ही शानदार रहा है। हालांकि, इस तरह के स्टॉक में अस्थिरता के चलते दांव लगाना जोखिम भरा होता है। आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसने कम समय में शानदार रिटर्न दिया है। यह स्टॉक- टपरिया टूल्स (Taparia Tools Ltd) का है। टपरिया टूल्स के शेयरों की ट्रेडिंग वर्तमान में सस्पेंड है। इसमें अंतिम बार पिछले महीने 25 अप्रैल को ट्रेडिंग हुई थी। कंपनी के शेयर इस दिन 5% तक चढ़कर 19.01 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर बीएसई की निगरानी में हैं।सालभर में 370% का रिटर्न बता दें कि टपरिया टूल्स के शेयर पिछले एक साल में 370% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। पिछले छह महीने में यह शेयर 117% और इस...