नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Urban Company shares: बीते दिनों शेयर बाजार में लिस्ट हुई कंपनी- अर्बन कंपनी लिमिटेड के शेयर बुधवार को डिमांड में थे। सप्ताह के तीसरे दिन यानी 15 अक्टूबर को इस शेयर में 8% तक की बढ़त दर्ज की गई। अब गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।क्या है वजह? दरअसल, गुरुवार 16 अक्टूबर कंपनी के लिए अहम कारोबारी सत्र है क्योंकि इसकी एक महीने की शेयरधारक लॉक-इन अवधि समाप्त हो रही है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, अर्बन कंपनी के 4.15 करोड़ शेयर, जो बकाया इक्विटी का 3% है, शेयरधारक लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद व्यापार के लिए मुक्त हो जाएंगे। वर्तमान बाजार मूल्य के आधार पर, शेयरधारक लॉक-इन समाप्त होने के बाद व्यापार के लिए मुक्त होने वाले शेयरों का कुल मूल्य Rs.651 करोड़ है। शेयरधारक लॉक...