बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- 5 दिन से गायब अधेड़ का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद अस्थावां, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के दोलोचक खंध के छोटकी बांध में पानी भरे गड्ढे से रविवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान नोआवां गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद सिंह के 58 वर्षीय पुत्र राजाराम प्रसाद के रूप में की गई। परिवार के लोगों ने बताया कि 26 अगस्त को शौच के लिए वे निकले थे । उसके बाद से गायब थे। मामले में अस्थावां थाना में शिकायत की गयी थी। शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...