नई दिल्ली, मार्च 7 -- RDB Infrastructure and Power Limited: माइक्रोकैप पेनी स्टॉक आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। आरडीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड के शेयर में आज 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 54.34 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। हाल ही में कंपनी ने 10:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट किया था। स्प्लिट से पहले निवेशकों के लिए शेयर रखने की लास्ट तारीख 28 फरवरी, 2025 थी। इससे शेयर के दाम पर काफी इफेक्ट पड़ा है।आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक स्प्लिट अपडेट आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड ने लिक्विडिटी में सुधार करने और व्यापक निवेशक आधार को आकर्षित करने के लिए 10:1 स्टॉक स्प्लिट लागू किया है। इस स्प्लिट के तहत, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को...