नई दिल्ली, जुलाई 24 -- माइक्रोकैप स्टॉक केसर एंटरप्राइजेज लिमिटेड रॉकेट सा उड़ रहा है। केसर एंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार को 20 पर्सेंट चढ़कर 135.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में बुधवार को भी 20 पर्सेंट की तूफानी तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 71 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। 5 दिन में केसर एंटरप्राइजेज के शेयर 79 रुपये से बढ़कर 135 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी अपने शेयर का बंटवारा करने जा रही है। कंपनी पहली बार अपने शेयर बांटने जा रही है। आज है कंपनी की बोर्ड मीटिंगकेसर एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 21 जुलाई 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की गुरुवार 24 जुलाई को बैठक होनी है। इस बैठक में कई अहम कॉरपोरेट मामलों पर विचार किया जाएगा। कंपनी का बोर्ड इस मीटिंग में अर्थोराइज्ड...