नई दिल्ली, जून 17 -- स्मॉलकैप स्टॉक स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शेयर बाजार में धूम मचाए हुए है। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को 14 पर्सेंट से अधिक उछलकर 114.19 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का वॉल्यूम मंगलवार को 9 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज ने AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डेटा सेंटर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। 75 रुपये से 114 रुपये के पार पहुंचे शेयरस्मॉलकैप कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 5 दिन में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 11 जून 2025 को 75.03 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर 17 जून 2025 को 114.19 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई ल...