नई दिल्ली, जुलाई 30 -- हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ दिन से तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 12 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1952.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 45 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के शानदार वित्तीय नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल का हिंद रेक्टिफायर्स पर बड़ा दांव है। मुकुल अग्रवाल के पास हिंद रेक्टिफायर्स के 250000 शेयर हैं। 81% बढ़ा है हिंद रेक्टिफायर्स का तिमाही मुनाफाहिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली ति...