नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- स्मॉलकैप स्टॉक राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर बुधवार को 19% से अधिक के उछाल के साथ 462 रुपये पर पहुंच गए हैं। राजरतन ग्लोबल वायर के शेयर मंगलवार को 20% के अपर सर्किट के साथ 388.55 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। तिमाही आधार पर राजरतन ग्लोबल वायर का मुनाफा 63 पर्सेंट से अधिक बढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड भी रिकमंड किया है। 63% से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफाराजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 63.27 पर्सेंट बढ़कर 15.20 करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर 2024 तिमाही के मुकाबले मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15.14 पर्सेंट बढ़क...