नई दिल्ली, मई 30 -- बीते कुछ दिनों में Welspun Corp Ltd के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 931 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 5 कारोबारी दिन में इस स्टॉक की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज कि गई है। इस तेजी के बाद कंपनी को मार्केट रेगुलेटर को सफाई देनी पड़ी।कंपनी के शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी बीएसई में आज Welspun Corp Ltd के शेयर 898.60 रुपये के लेवल पर खुले। लेकिन में दिन में 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 931 रुपये (2.53 मिनट तक के डाटा के अनुसार) पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का रिकॉर्ड हाई है। बता दें, इस स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 441 रुपये है। यह भी पढ़ें- मल्टीबैगर स्टॉक का नेट प्रॉफिट 279% चढ़ा, कंपनी के शेयरों में 5% चढ़ाकंपनी ने अपनी सफाई में क्या...