नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- हाल में बाजार में उतरी कंपनी ग्रो के शेयर रॉकेट सा उड़ रहे हैं। ग्रो के शेयर मंगलवार को BSE में 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 193.91 रुपये पर पहुंच गए हैं। IPO में ग्रो के शेयर का दाम 100 रुपये था और कंपनी के शेयर 12 नवंबर को बाजार में लिस्ट हुए हैं। 5 दिन में ही कंपनी के शेयरों में 93 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। ग्रो का मार्केट कैप भी मंगलवार को 1,13,550 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। ग्रो के शेयरों में आई तूफानी तेजी से इसके फाउंडर ललित केशरे बिलेनियर लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनकी नेटवर्थ 9900 करोड़ रुपये के पार जा पहुंची है। केशरे के पास ग्रो के करीब 55.91 करोड़ शेयर हैं। सधी लिस्टिंग के बाद ग्रो के शेयरों में आई तेजीग्रो (Groww) के शेयर 12 नवंबर को BSE में 114 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ...