नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Penny Stock: लेदर एंड लेदर प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी एक छोटी कंपनी एकेआई इंडिया के शेयरों में कमाल की तेजी देखने को मिल रही है। एकेआई इंडिया लिमिटेड के शेयर सोमवार को BSE में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 11.47 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 48 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। एकेआई इंडिया लिमिटेड के शेयर इस अवधि में 7.73 रुपये से बढ़कर 11.47 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल 20 जून के बाद से कंपनी के शेयरों में 53 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। 5 साल में 510% उछले एकेआई इंडिया के शेयरएकेआई इंडिया लिमिटेड (AKI India) के शेयर पिछले पांच साल में 510 पर्सेंट चढ़ गए हैं। लेदर इंडस्ट्री से जुड़ी इस छोटी कंपनी के शेयर 3 नवंबर 2020 को 1.88 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2025 को 11.47 रुपये पर ज...