नई दिल्ली, अगस्त 30 -- बीते कुछ कारोबारी दिन जिन कंपनियों के लिए निराशाजनक रहे हैं उसमें Affordable Robotic & Automation Ltd एक है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर 4.27 प्रतिशत की गिरावट के बाद 268.25 रुपये के लेवल पर आ गया। हालांकि, मार्केट के क्लोजिंग के टाईम पर यह स्टॉक 270.60 रुपये के लेवल पर था। महज 5 करोबारी दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 32.48 प्रतिशत गिरा है। Affordable Robotic & Automation Ltd के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह अमेरिकी टैरिफ को माना जा रहा है। बता दें, वॉशिंगटन ने टैरिफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।एक्सचेंज ने भी चेताया बीएसई और एनएसई ने Affordable Robotic & Automation Ltd के इस स्टॉक को शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क में डाल दिया है। एक तरह से एक्सचेंज की तरफ ...