नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- यूपी के बाराबंकी स्थित श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज प्रकरण के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर 'गुंडा' कहने के बाद, उनके आवास बवाल हुआ और अब उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। राजभर को यह कानूनी नोटिस एबीवीपी कार्यकर्ता आदर्श तिवारी ने अपने वकील सिद्धार्थ शंकर दुबे के माध्यम से भेजा है। राजभर को दिए नोटिस में कहा गया है कि अगर अगले 5 दिनों के भीतर इस बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। दरअसल, बाराबंकी की श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में एलएलबी की मान्यता को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इसमें एबीवीपी कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनक...