बांका, अगस्त 5 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में 175 सहकारी समितियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 18 हजार 111 किसानों से 1 लाख 59 हजार 59 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की है। जिससे सीएमआर चावल तैयार करने के लिए राज्य खाद्य निगम की ओर से एक दर्जन मीलरों को निबंधित किया गया है। इसमें 7 उसना चावल मील एवं 5 अरवा चावल मील शामिल हैं। जिसे 10 अगस्त तक किसानों से खरीद किए गए धान से 1 लाख 9 हजार 112 एमटी सीएमआर तैयार कर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने हैं। जबकि अभी भी राज्य खाद निगम को किसानों से खरीद किए गए धान के समतुल्य 3 हजार मीट्रिक टन से अधिक सीएमआर मुहैया नहीं कराए गए हैं। ऐसे में अब सहकारी समितियों के लिए उनके पोषक क्षेत्र मेें निबंधित किए गए मिलरों के माध्यम से 5 दिन में 3 हजार 153 मीट्रिक टन चावल तैयार कर राज्य खाद निगम को उपलब्ध...