सूरत, जून 7 -- कुछ दिन पहले सगाई और फिर घर से अर्थी का उठना, किसी भी परिवार के लिए ये सब झेल पाना इतना भी आसान नहीं होता। गुजरात के सूरत में ऐसी ही दिल को दहला देने वाली घटना घटी। यहां ऋषभ गांधी नामक 27 साल के युवक की मौत हार्ट अटैक के चलते उनकी दुकान में हो गई। अपनी टैक्सटाइल की शॉप में श्रषभ आम दिनों की तरह बैठे-बैठे बातें कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पूरा वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। ऋषभ मूलता जोधरुर के चांदपोल इलाके के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम ऋषभ दुकान पर अपने जीजा और दोस्तों के साथ आम दिनों की तरह बातचीत कर रहे थे। तभी उन्हें प्यास लगी और सामने रखी पानी की बोतल उठाकर उसका ढक्कन खोलकर पानी पीने की कोशिश करने लगे, तभी उन्होंने पाया कि उनके हाथ-पांव...