बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- 5 दिन गुजरा सावन तो सकरी नदी उफनायी, जिरायन में भी आया पानी उदेरा बराज से छोड़ा गया पानी तो लोकाइन का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर बारिश का शोर जारी रहा तो पंचाने, गोइठवा और कुंभरी में भी जल्द बहेगी धार नदियों में पानी आने से किसानों को राहत पर बाढ़ का खतरा बढ़ने से चिंता फोटो नदी01 - कतरीसराय इलाके से होकर गुजरने वाली सकरी नदी में लबालब पानी। नदी02- अस्थावां से होकर गुजरने वाली जिरायन नदी में बहती धार। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। झारखंड में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण अबतक सूखी पड़ी जिले की नदियों की प्यास बुझने लगी है। पांच दिन सावन गुजरा तो बुधवार को अचानक कतरीसराय इलाके से होकर गुजरने वाली सकरी नदी उफना गयी है। इतना ही नहीं जिले के पूरबी इलाके से होकर गुजरने वाली सबसे बड़ी नदी जिरायन में भी धार बहने लगी है।...