कुशीनगर, जून 18 -- रामकोला, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी में बिजली पांच दिनों में चार दिन धोखा दे गई। कसया से आने वाली 33 हजार की लाइन में पांच दिनों में चार बार फाल्ट आ गया, जिसे दुरुस्त करने में कर्मचारियों का पसीना छूट रहा है, जबकि यह लाइन पूर्ण रूप से नई बनी है। जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ता व कर्मचारी को भुगतना पड़ रहा है। रामकोला विद्युत उपकेंद्र को कसया बिजली घर से बिजली मिलती है। गत वर्ष गर्मी में आए दिन हो रहे फाल्ट से निजात पाने के लिए बिजली निगम ने कसया से रामकोला तक 33 केवी की पूरी लाइन नई बनवा दी। अर्थात जर्जर तार बदलकर नया तार लगवा दिया। इस काम को ठेकेदार ने विभगीय अधिकारियों की देखरेख में पूरा किया। इधर, गत एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी में यह नई लाइन भी बार बार धोखा दे रही है। बीते बुधवार को कसया से रामकोला...