बिहारशरीफ, अप्रैल 14 -- 5 दिनों में 3 बार आयी आंधी-पानी, किसानों की लुटिया डूबी 40 घंटे में दो बार प्रकृति आपदा की पड़ी मार, सब कुछ तबाह प्याज, पान व मक्का उत्पादकों की मेहनत के साथ पूंजी भी गयी गेहूं की गुणवत्ता पर पड़ेगा प्रतिकूल असर, कीमत मिलेगी कम फोटो आंधी01- नूरसराय में आंधी-पानी के कारण खेत में सोयी मक्के की फसल। आंधी02- परासी के पास प्याज के खेत में जलभराव का नजारा। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिले के किसानों पर प्रकृति आपदा की जोरदार मार पड़ी है। पांच दिनों में तीन बार आयी आंधी-पानी ने अन्नदाताओं की लुटिया डुबो दी है। हद तो यह कि 40 घंटे में दो बार मौसम की बेरहम थपेड़ों ने धरती पुत्रों की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दी हैं। प्याज, पान और मक्क उत्पादकों की तो मेहनत के साथ पूंजी भी डूब गयी है। चिंता यह कि लगातार हो रही बारिश के कार...