कटिहार, फरवरी 26 -- कटिहार, एक संवाददाता पिछले पांच दिनों में सीमांचल के विभिन्न जिलों से 22 हजार616 यात्रियों ने केवल ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं। हालांकि यह आंकड़ा केवल ट्रेन से वैसे लोगों के लिए है। जो प्रयागराज जाने के लिए जनरल और अरक्षित यात्रा टिकट को रेलवे काउंटर और यूपीआई क्यूआर कोड से प्राप्त किया था। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों में कई यात्री वैसे भी प्रयागराज की यात्रा किये हैं। जिनके पास किसी न किसी कारण से रेल यात्रा टिकट उपलब्ध नहीं पाया ।यानि वे लोग टिकट नहीं कटवा सके। साथ ही प्रयागराज जाने के लिए कई यात्रियों ने बस और निजी वाहनों का इस्तेमाल किया है। इन यात्रियों को मिला लें तो पिछले पांच दिनों में करीब 60 हजार से अधिक यात्रियों ने प्रयागराज की यात्रा किया है। सर्वाधिक जोगबनी से10022 और न्यूनतम अररिया कोर...