नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- न्यू ईयर आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और ये परफेक्ट टाइम है दोस्तों या फैमिली के साथ एक शानदार ट्रिप प्लान करने का। अब न्यू ईयर स्पेशल ट्रिप है, तो गोवा का नाम लिस्ट में टॉप पर ही रहता है। यहां के शानदार बीच और पार्टीज, आपको नए साल की परफेक्ट शुरुआत दे सकते हैं। अब अगर आप भी इस बार गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट को ले कर कन्फ्यूज हैं, तो बता दें गोवा इतना भी महंगा नहीं है। अगर अराउंड 5 दिन की ट्रिप प्लान की जाए, तो ठीक-ठाक बजट में गोवा एक्सप्लोर किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसमें कितना खर्च आएगा और साथ ही आपके लिए 5 दिनों का परफेक्ट प्लान भी देख लेते हैं।डे 1 पर करें रिलैक्स पहला दिन तो मोस्टली आपका ट्रैवलिंग में ही गुजर जाएगा। फ्लाइट, ट्रेन, या बस के जरिए गोवा पहुंचे और साउथ गोवा में एक बीच फ्रंट स्टे ब...