नई दिल्ली, जून 23 -- एक खूबसूरत टेंशन फ्री लाइफ के लिए घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा बच्चों को झगड़ों, विवाद और बहस से बचने की सलाह देते रहते हैं। आपने भी अपने आसपास कई ऐसे लोगों को देखा होगा, जिनकी लाइफ बेहद कूल और बैलेंसड होती है। अगर आप भी ऐसे जीवन की कल्पना करते हैं तो हर समझदार व्यक्ति की तरह कभी भी इन 5 तरह की बहस में ना पड़े। इस तरह की बहस ना सिर्फ आपका समय और एनर्जी बर्बाद करेगी बल्कि आपकी टेंशन भी बढ़ा देगी। आइए जानते हैं आखिर कौन सी हैं वो 5 बातें, जिनपर बहस करने से अकसर समझदार लोग बचते हैं।इन 5 तरह की बातों पर बहस करने से बचते हैं समझदार लोगधर्म पर बहस समझदार लोग कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के धर्म और व्यक्तिगत रुचि से जुड़े विषयों पर बहस नहीं करते हैं। समझदार लोग जानते हैं ऐसे मुद्दे संवेदनशील होते हैं और लोग इनसे भावनात्मक रूप से जु...