भागलपुर, जनवरी 10 -- भागलपुर जिले का सबौर इलाका इन दिनों पूरे बिहार में ठंड का हॉटस्पॉट बना हुआ है, या यूं कहें कि 'कोल्ड स्पॉट' बन गया है। पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार हुआ है जब सबौर की रातें पूरे सूबे में सबसे ज्यादा ठंडी रही हैं। कड़ाके की ठंड का आलम यह है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार को सबौर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसने इसे बिहार का सबसे ठंडा स्थान बना दिया। इससे पहले 6 जनवरी को पारा 4.6 डिग्री और 7 जनवरी को तो गिरकर 4.2 डिग्री तक पहुंच गया था। शुक्रवार को लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ी। एक तरफ दोपहर एक बजे तक सूरज देवता के दर्शन नहीं हुए, और जब थोड़ी बहुत धूप निकली भी, तो 10 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं ने उसकी गर्मी को खत्म कर दिया। शाम...