नई दिल्ली, मई 17 -- Stock Split News: चर्चित आईटी कंपनी कोपोर्ज लिमिटेड (Coforge ltd) के शेयरों का बंटवारा पहली बार होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांट जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि अगले महीने है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -5 हिस्सों में बांटा जाएगा शेयर (Coforge Ltd Dividend Record date) एक्सचेंज को दी जानकारी में कोपोर्ज लिमिटेड ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांट जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई है। कंपनी ने 4 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- 6 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, लिस्ट में हुंडई और BHEL भीइसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुक...