नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अडानी ग्रुप की पावर कंपनी अडानी पावर पहली बार अपने शेयर का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है। अडानी पावर अपने शेयर को 5 टुकड़े में बांटने जा रही है। अडानी ग्रुप की कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 2-2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। अडानी पावर के शेयर शुक्रवार 19 सितंबर को 8 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 686.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 1700 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक स्प्लिट का फायदा, आज है आखिरी मौकाअडानी पावर (Adani Power) के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट सोमवार 22 सितंबर 2025 है। जो निवेशक कंपनी के स्टॉक स्प्लिट का फायदा चाहते हैं, उनके लिए आज आखिरी मौका है। अगर निवेशक आज यानी शुक्रवार को भी अडानी पावर के शेयर खरीदते हैं तो उन...