नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने दो साल से भी कम में दांव लगाने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था। आईपीओ में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का दाम 75 रुपये था। शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 27 अगस्त 2024 को 3684.45 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 75 रुपये के मुकाबले 4000% से ज्यादा उछल गए थे। इसके बाद कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा किया। कंपनी ने 5 टुकड़ों में बांटा अपना शेयरबोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयर 2 सितंबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पर रहे। कंपनी ने अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा। बोंडाडा इंजीनियरिंग ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले ...