नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Stock Split: आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 1,329.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गए। इससे पहले इंट्राडे कारोबार में स्मॉल-कैप शेयर में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर अपने पिछले बंद भाव Rs.1,329.30 के मुकाबले Rs.1,329.30 पर खुला और क्रमशः Rs.1,337.80 और Rs.1,304.10 के अपने इंट्राडे उच्च और निम्नतम स्तर को छुआ। इधर, कंपनी ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के लिए शुक्रवार, 25 जुलाई को रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है।आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टॉक स्प्लिट डिटेल आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने एक शेयर को पांच शेयरों में विभाजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई है। 17 जुलाई को ...