नई दिल्ली, जनवरी 3 -- Dividend Stock: टाइटन बायोटेक लिमिटेड (Titan Biotech Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने शेयरों के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दिया है। जोकि अगले महीने है। बता दें, महज 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।5 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, टाइटन बायोटेक लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 20 फरवरी 2026 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन शेयर बाजार में के शेयरों के पांच टुकड़े हो जाएंगे। यह भी पढ़ें- 7 जनवरी...