नई दिल्ली, फरवरी 16 -- Stock Split News: शेयर बाजार में इस हफ्ते 2 कंपनियों के शेयरों का बंटवारा भी होने जा रहा है। इन दो कंपनियों की लिस्ट में कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड भी एक है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया जाएगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक स्प्लिट के विषय में -5 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर एक्सचेंज को दी जानकारी में कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। शेयरों के बंटवारे के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 17 फरवरी की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। अगर आप इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाना चाहते हैं तो कंपनी के शेयर एक दिन पहले खरीदने होंगे।लगातार डिविडेंड देती आ रही है ...