हापुड़, मई 25 -- 5 जून को गंगा ज्येष्ठ दशहरा पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान तीर्थ पुरोहित, नाविक, गोताखोर, पार्किंग ठेकेदार समेत अन्य लोगों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि 4 जून की देर रात 11 बजकर 54 मिनट पर ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि शुरू होगी और तिथि का समापन 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर होगा। पांच जून को पूरे दिन ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर स्नान करेंगे। जिसको लेकर पालिका ईओ के साथ एसडीएम और सीओ ने गंगा तट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की है। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि गंगा में गहरे जल से बचाव के लिए जैटी बैरिकेडिंग के साथ साथ आवश्यकता अनुसार बांस की बैरिकेडिंग कराई जाए। इसके अलावा विभिन्न प्वाइ...