बरेली, जून 2 -- एसपी ट्रैफिक ने जारी कर दी एडवाइजरी चार जून की शाम से पांच मई तक व्यवस्था बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा दशहरा पर चौबारी घाट रामगंगा नदी पर स्नान के दृष्टिगत रूट डायवर्जन रहेगा। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक ने एडवाइजरी जारी कर दी है। चार जून की शाम 18:00 बजे से अगले दिन पांच मई तक व्यवस्था रहेगी। गंगा स्नान को आने वाले लोगों को दिक्कत न हो। यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया चार जून की शाम से ट्रैफिक व्यवस्था को रूट डायवर्जन लागू कराया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ फरीदपुर, सीबीगंज, इज्जतनगर, सुभाषनगर और बिथरी थाना पुलिस को भी यातायात व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई है। ------ वाहन चालक ध्यान दें, ये व्यवस्था रहेगी लागू दिल्ली-रामपुर की तरफ स...