मुंगेर, जून 26 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय सीबीसीएस कोर्स के तहत डिग्री सेमेस्टर-4, शैक्षणिक सत्र- 2023-27 में नामांकन की प्रक्रिया 23 जून से शुरू किया है। जिसके तहत मुंविवि ने विद्यार्थियों को नामांकन को लेकर 05 जुलाई तक का समय दिया है। जानकारी देते हुए मुंविवि के डीएसडब्ल्यू ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार राजभवन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार डिग्री सेमेस्टर-3 की परीक्षा संपन्न होने के बाद सेमेस्टर-4 में नामांकन प्रक्रिया पूरा किया जाना है। गौरतलब है कि मुंविवि ने डिग्री सेमेस्टर-3, शैक्षणिक सत्र- 2023-27 की परीक्षा 25 मार्च से 08 अप्रैल के बीच संपन्न कराया है। वाबजूद विश्वविद्यालय ने अबतक इसका परीक्षाफल घोषित नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...