चक्रधरपुर, जून 21 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में अरसों से बंद पड़े रेलवे इंस्टीट्यूट प्रबंधन समिति के चुनाव मार्ग प्रशस्त हो गया है। 2018 से बंद पड़े इंस्टीट्यूट प्रबंधन समिति का चुनाव सक्षम पदाधिकारी सह चक्रधरपुर के डीआर एम के निर्देश पर 5 जुलाई को कराने का रेलवे की और से घोषणा की गई है। समिति के चुनाव के लिए रेलवे ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों के रेलवे इंस्टीट्यूट के चुनाव अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी गई है रेलवे की और से निर्धारित तिथियों में समिति का चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है। चक्रधरपुर के डीआरएम के निर्देश पर जारी सूची के अनुसार आदित्यपुर रेलवे इंस्टीट्यूट का चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी चक्रधरपुर के डीपीओ अमरेन्द्र नाथ मिश्र, डांगुआपोशी रेलवे इंस्टीट्यूट का चुनाव अधिकारी चक्रधरपुर के एपीओ इल...