प्रयागराज, जनवरी 2 -- प्रयागराज। एमएनएनआईटी के डॉ. अरुण कुमार सौरभ को भारत सरकार के अनुसंधान राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन (एएनआरएफ) से हाल ही में लगभग 58.44 लाख रुपये की शोध परियोजना स्वीकृत हुई है। यह परियोजना वर्ष 2028 तक चलेगी। परियोजना के तहत 5-जी और भविष्य की 6-जी संचार तकनीकों के लिए अत्याधुनिक, उच्च-क्षमता वाली और दिशा बदलने में सक्षम (बीम-स्टियरिंग) एंटीना प्रणाली विकसित की जाएगी। यह तकनीक तेज और भरोसेमंद वायरलेस संचार को संभव बनाएगी, जिससे मोबाइल इंटरनेट की गति और गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। यह शोध सैटेलाइट संचार, रक्षा संचार, आपदा प्रबंधन, ड्रोन तकनीक और चलती गाड़ियों में संचार जैसे क्षेत्रों में भी अहम भूमिका निभाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...