देहरादून, अक्टूबर 9 -- फर्जी पोर्टल पर निवेश का झांसा देकर होटल लाइन में काम करने वाले कर्मचारी से साइबर ठगों ने 12.42 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की साइबर अपराध थाने में दी गई शिकायत पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसका कहना है कि पहले 10 हजार का निवेश करने पर 5 घंटे में तगड़ा रिटर्न मिला। इसके बाद उसने अपनी पूरी कमाई लगा दी। कमलेश सिंह निवासी माता मंदिर रोड ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि साथ में काम कर रहे युवक ने बीते अप्रैल महीने में द ग्लोबल ई कामर्स कंपनी के बारे में बताया। जिस पर पीड़ित ने भरोसा किया। पीड़ित ने कंपनी की एप के जरिए एजेंट और टेलीग्राम एप पर निवेश की जानकारी ली। शुरुआत में दस हजार रुपये जमा किए तो पांच घंटो में 16 हजार रुपये वापस मिले। यह भी पढ़ें- ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 120 कर...