प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 31 -- यूपी के कानपुर में रजिस्ट्री विभाग के जोन वन में शुक्रवार को हुए सर्वे के बाद आयकर विभाग ने मंगलवार को जोन टू कार्यालय में सर्वे किया। सिविल लाइंस स्थित दफ्तर में भी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पांच घंटे की जांच में करीब 1100 करोड़ रुपये की विसंगतियों के साक्ष्य मिले हैं। आयकर विभाग को करीब 300 करोड़ के टैक्स का चूना लगा है। अधिकारियों को दस दिन में कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। पांच दिन में रजिस्ट्री विभाग में आयकर अधिकारियों की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। जोन वन कार्यालय के सर्वे में 2500 करोड़ की हेराफेरी का खुलासा हुआ था। आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) के निर्देश पर उपनिबंधक द्वितीय कार्यालय का सर्वे सहायक निदेशक विमलेश राय की अगुवाई में मंगलवार दोपहर किया गया। अचल संपत्ति की रजिस्ट्री ...