वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 22 -- Raid on clinics of sexologists: खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की 5 टीमों ने शुक्रवार को एक साथ पांच सेक्सोलॉजिस्ट (गुप्त रोग विशेषज्ञ) के क्लीनिकों पर छापेमारी की। इससे क्लीनिकों में भगदड़ मच गई। कई जगह हंगामा हुआ। वहीं, छापेमारी की भनक लगते ही शहर के दूसरे सेक्सोलॉजिस्ट में हड़कंप मच गया। कई डॉक्टर अपनी क्लीनिक बंद करके भाग गए। आरोप है कि आयुर्वेद के नाम पर मरीजों को स्टारॉयड और एलोपैथिक दवाएं बेची जा रही हैं। टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं।छापेमारी के लिए कई जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर बुलाए गए आईजीआरएस पोर्टल पर 18 फरवरी को शिकायतें आई थीं। इनमें कहा गया था कि शहर के पांच सेक्सोलॉजिस्ट आयुर्वेद के नाम पर मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आयुर्वेद में स्टेरॉयड और एलोपैथिक दवाएं मिलाकर बेच र...