नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Multibagger Stock: हिताची एनर्जी के शेयर (Hitachi Energy Share) आज 30 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 20% बढ़कर Rs.12157.95 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, बुधवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट करीबन 5 गुना बढ़ गया। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में उसका सालाना प्रॉफिट 498% बढ़ गया और Rs.137.4 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, पिछली तिमाही में Rs.52.3 करोड़ की तुलना में प्रॉफिट 162.7% बढ़ गया।क्या है डिटेल अनुकूल एग्जिक्यूशन मिश्रण और परिचालन क्षमता में सुधार के कारण अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में राजस्व सालाना 31% बढ़कर Rs.1,672.4 करोड़ हो गया। तीसरी तिमाही के लिए ...