नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Hitachi Energy India Ltd Q2: एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों में शानदार प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को खुश कर दिया है। कंपनी का नेट मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 5 गुना से अधिक बढ़कर Rs.264 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह Rs.52 करोड़ था। यह उछाल कंपनी की बेहतर ऑर्डर एग्जिक्यूशन, मजबूत मार्जिन और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से बढ़ती मांग की वजह से आया है। सोमवार को कंपनी के शेयर मामूली तेजी के साथ Rs.17,850 पर बंद हुआ। अब कल मंगलवार को कंपनी के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।रेवेन्यू और मार्जिन में मजबूत तेजी सितंबर तिमाही में हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड की कुल रेवेन्यू 18% बढ़कर Rs.1,832.5 करोड़ हो गई। वहीं, कंपनी का EBITDA (ब्याज, कर और मूल...