नई दिल्ली, अगस्त 21 -- यूपी में लखनऊ नगर निगम ने आम नागरिकों को बड़ी राहत देने की तैयारी की है। इसके लिए वह दाखिल-खारिज शुल्क में पहली बार भारी रियायत देने जा रहा है। म्यूटेशन शुल्क में पांच गुने तक कटौती का प्रस्ताव है। 22 अगस्त को होने वाली कार्यकारिणी बैठक में इसे मंजूरी के लिए रखा जाएगा है। कार्यकारिणी से मंजूरी मिलने के बाद 28 अगस्त को इसे सदन की बैठक में भी मंजूरी के लिए रखा जाएगा। पहले वसीयत या फिर बंटवारे पर दाखिल खारिज कराने पर लोगों को पांच हजार रुपए शुल्क देना पड़ता था। लेकिन अब 1000 वर्गफुट तक का मकान होने पर केवल एक हजार व 3000 वर्गफुट का मकान होने पर केवल 3000 रुपए ही दाखिल खारिज शुल्क चुकाना होगा।गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा लाभ नगर निगम का मानना है कि मौजूदा दाखिल-खारिज शुल्क गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ज्यादा था। श...