पटना, फरवरी 2 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पटना में प्रगति यात्रा 21 फरवरी को होगी। प्रगति यात्रा की नयी तिथि जारी की गयी है। इसके अनुसार पांच को मुंगेर, छह को लखीसराय और शेखपुरा, 7 को जमुई, 10 को नवादा, 11 को औरंगाबाद, 13 को गया, 14 को जहनाबाद और अरवल, 15 को बक्सर, 16 को भोजपुर, 18 को कैमूर, 19 को रोहतास और 20 को नालंदा जिले में प्रगति यात्रा होगी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण करेंगे और उनकी जमीनी पड़ताल करेंगे। साथ ही संबंधित जिलों में वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसमें संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ उस जिले के निवासी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी व निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव भी मौजूद...