मोतिहारी, जून 1 -- हरसद्धिि ,निज संवाददाता। बिहार की जनता 5 किलो अनाज के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के रोजगार एवं उनके भवष्यि के लिए वोट करें। उक्त बातें जन सुराज दल के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मटियरिया कांटा के बगल में हाई स्कूल के प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हम यहां की जनता को जगाने आए हैं जो अपने बच्चों के भवष्यि के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि जनता कहती है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना है, लेकिन जनता यह नहीं देखती कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का शिकार होकर उनके बच्चों का सीना सिकुड़ कर 15 इंच का हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता खुश है कि उन्हें 5 किलो अनाज मिल रहा है। घर-घर सिलेंडर मिल रहा है। बिजली मिल रही है, लेकिन वह यह नहीं देखती कि सिलेंडर, बिजली कितनी महंगी है और उनके बच्चो...