मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- बुढ़ाना मोड़ पर करीब पांच करोड़ की लागत से नया बिजलीघर बनने जा रहा है। जिसके निर्माण के लिए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया है। यहां पर 20 एमवीए की क्षमता वाला बिजली बनेंगा। इस बिजलीघर के बनने से जहां शामली रोड बिजलीघर को ओवरलोड से राहत मिलेगी। वहीं शहर के नौ मोहल्लों की बिजली आपूर्ति दुरुस्त होगी। इसके अलावा आस पास के क्षेत्र को भी बिजली सप्लाई की जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बिजली सप्लाई को दुरुस्त बनाए रखने के लिए विभिन्न सफल प्रयास किए जा रहे है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुढाना मोड के लिए नए बिजलीघर की स्वीकृति दी है। सोमवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुढ़ाना मोड़ पर पहुंचकर भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा ...