सहारनपुर, सितम्बर 1 -- सहारनपुर। कस्बे में मिशन बंगला के नाम से विवादित भूमि का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार भूमि को लेकर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बिशप समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि कस्बे में तहसील के निकट हाईवे किनारे स्थित मिशन बंगला के नाम से करोड़ों रुपए की भूमि को लेकर चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चंडीगढ़ निवासी रॉबिन रिचर्ड ने कोर्ट के माध्यम से कोतवाली बेहट में 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। क्रिश्चन हेल्थ सेंटर बेहट के हाल निवासी रॉबिन रिचर्ड ने बताया कि उसने मिशन बंगले के नाम से प्रसिद्ध जमीन को को अप्रैल 2023 को बजरिये पंजीकृत बैनामे से खरीदी थी। आरोप है कि साजिश के तहत दि...