नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- शादी के महज एक साल बाद ही पति से अलग होने की तैयारी कर रही महिला को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। दरअसल, इसकी वजह महिला की तरफ से की जा रही करोड़ों रुपये की मांग है। नौबत यहां तक आ गई कि अदालत ने शख्स से यह तक कह दिया कि आप उस महिला को वापस बुलाकर गलती कर रहे हैं। साथ ही महिला के वकील को भी फटकार लगाई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, महिला एक साल की शादी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। इसपर अदालत ने दोनों पक्षों को सुप्रीम कोर्ट मीडिएशन सेंटर जाने की सलाह दी है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर इस तरह की मांग बरकरार रही, तो कोर्ट की तरफ से बहुत कड़ा आदेश जारी किया जाएगा। कोर्ट ने पाया कि शादी को सिर्फ एक ही साल हुआ था। साथ ही अदालत ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की थी कि पत्नी बहुत ज्यादा ...